गिरिडीह : अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने की मांग, देश की आज़ादी, संविधान, लोकतंत्र को बचाने व भाईचारे के लिए इंकलाबी नौजवान सभा ने रविवार को जमुआ के बरियारपुर में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान इनौस नेता असगर अली ने कहा कि नफरत के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के लिए देशव्यापी ‘गांव यात्रा’ अभियान को जमुआ समेत पुरे गिरिडीह जिले में संचालित किया जा रहा है। कहा कि आरवाईए का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 10-11 सितंबर को झारखंड के नीलांबर-पीताम्बर नगर, डाल्टेनगंज में इनौस का राष्ट्रीय सम्मेलन होनी है। इसी क्रम में आरवाईए देशव्यापी ‘गाँव यात्रा’ अभियान चला रहा है। अभियान में असगर अली के साथ मो. राजा भी उपस्थित थे।