गिरिडीह : बदडीहा स्तिथ मंगलम विवाह भवन में बुधवार को यूनाइटेड टेलीकॉम लिमिटेड के तत्वावधान में एक दिवसीय बीसी सशक्तिकरण कार्यशाला सह अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबंधक नितेश कुमार, यूनाइटेड टेलीकॉम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ओझा,संजय गुप्ता बिजनेस हेड, एरिया मैनेजर सुबोध कुमार, मैनेजर पविकाय पवन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटीएल के जिला संयोजक लालजीत शर्मा व मंच संचालन पोबी जमुआ बैंक ऑफ इंडिया बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।
अग्रणी जिला प्रबंधक नितेश कुमार ने बीसी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुगमतापूर्वक बैंकिंग सेवा, सुविधा उपलब्ध कराने में बीसी की अहम भूमिका रही है। नो फ्रिल खाता खोलने, मुद्रा , गोल्ड, केसीसी, एसएचजी लोन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना, ऋण वसूली में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इसे और भी बेहतर करना है ताकि आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।
एरिया मैनेजर सुबोध कुमार,मैनेजर पविकाय पवन ने ट्रांजेक्शन व ऋण वसूली पर विशेष बल दिए। यूटीएल के परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ओझा ,बिजनेस हेड संजय गुप्ता,जिला समन्वयक लालजीत शर्मा ने 39 बैंकिंग सेवाएं से संबंधित प्रशिक्षित किया गया और सुगमतापूर्वक लाभ दिलाने की दिशा में सशक्तिकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीसी बैंक ऑफ इंडिया, जमुआ शाखा के बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार अटका,भरत मोदी फुलची,सत्येंद्र साव कल्याणडीह,संजीत साव डोरंडा,बलवंत कुमार ईसरी,ममता कुमारी सरिया,शशि प्रकाश नायक सरिया,विश्वनाथ प्रसाद यादव सरिया,पप्पू कुमार वर्णवाल हीरोडीह,जफीरुल हसन बजमी सिहोडीह को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में यूटीएल डीसी लालजीत शर्मा, बंटी कुमार, श्रीकांत सिंह, नवल किशोर दास, अल्ताफ आलम अंसारी, अशोक कुमार दास आदि की सरहनीय भूमिका रही।
मौके पर भगवती देवी, शबनम प्रवीन, सुनीता देवी, झुनकी देवी, किरण रजक, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित सहित जिलेभर के यूटीएल बीसी मौजूद थे।