गिरिडीह : कोलडीहा स्तिथ सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में तिरंगा यात्रा को संस्थान के निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोलडीहा गिरिडीह से निकाला गया और भगत सिंह चौक होते हुए गोद लिए हुए गांव योगीटांड ले जाया गया। इस गांव में हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत सभी घरों में एक-एक झंडा भेंट किया गया और तिरंगा की शान का वर्णन किया गया संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर संपूर्ण भारत में हर घर झंडा कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से मनाया जा रहा है।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य जन-जन में तिरंगा के प्रति लगा और राष्ट्रभक्ति को जगाना है गोद लिए हुए गांव योगीटांड में प्रत्येक घरों में सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर-घर में झंडा लगाने का काम किया।
इस यात्रा को सफल बनाने में प्रो कौशल राज ,प्रो ओम प्रकाश कुमार राय,प्रो राजकिशोर प्रसाद,प्रो शमा परवीन , शोमा सूत्रधार, प्रो पोरस कुमार,प्रो धर्मेन्द्र मंडल ,राजेश राय,उदय राय,शुभम कुमार, सभी एनएसएस स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा।