गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड के SSB कैंप में गुरुवार को चाइल्ड लाइन सह सवेरा फाउंडेशन के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पुलिस जवानों के हाथों में बैंड बांधकर दोस्ती किया और अपनी सुरक्षा का वचन लिया । इस दौरान सभी जवानों ने उन्हें उनकी सुरक्षा करने का वचन भी दिया।
मौके पर इंस्पेक्टर शशि कुमार ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व हमारा तीन मुख्य उद्देश्य है। पुलिस जवान समाज सुरक्षा, जनता सुरक्षा और देश की सुरक्षा में लगे हुए है। यदि किसी को भी कोई प्रकार की दिक्कत होती है तो पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी।
इधर सवेरा फाउंडेशन के कोऑडिनेटर अमर कुमार पाठक ने कहा कि गरीब, असहाय, मजदूर ,पीड़ित, बाल विवाह जैसे विभिन्न मुद्दों पर बच्चों को समुचित मदद करने में सवेरा फाउंडेशन कार्य करती है।इन्होंने बताया कि पुलिस से बच्चों की दोस्ती का कार्यक्रम जिला मुख्यालय से प्रखंड तक किया जा रहा है ।यह फाउंडेशन 27 वर्षों से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में काम करती आ रही है।