गिरिडीह : उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने मंगलवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के घटवार टोला में संयुक्त रूप से छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब जब्त की। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे। टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 500 गैलन अवैध जावा महुआ एवं अवैध महुआ शराब जब्त तक किया जिसे नष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान पाया गया कि जावा महुआ भरे गैलन को जमीन में गाड़कर रखा गया है। जिसे छापेमारी दल के सहयोग से बाहर निकाला गया और नष्ट किया गया।
इस बाबत छापेमारी दल में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और आगे भी करवाई जारी रहेगी। अवैध शराब का निर्माण करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।