गिरिडीह : बरगंडा स्थित सर जेसी मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो और प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन से पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और सभी जूरी मेंबर्स का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
इस जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखंड स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, प्रत्येक प्रखंड से 3 प्रतिभागी शामिल हुईं। पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सौर ऊर्जा इस प्रतियोगिता के मूल विषय थे। वहीं शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, गीता कुमारी सिंह, राकेश पाठक, रविकांत चौधरी, रफीक अहमद, रामसागर चौधरी और विभूति भूषण प्रदर्शनी में बतौर निर्णायक मौजूद थे।
प्रतियोगिता का परिणाम आज ही घोषित किया गया जो इस प्रकार है।
•पर्यावरण विषय
1st – स्वाति कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडलाड़ी, बगोदर)
2nd – नमन कुमार और शिवम कुमार (राजकीय मध्य विद्यालय के शारदा कन्या)
3rd – अंजली कुमारी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरी)
• स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय
1st – नंदनी कुमारी और संजना कुमारी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह)
2nd – निक्की कुमारी और स्मृति कुमारी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह)
3rd – अंकित साव (सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस मॉडल, डुमरी)
• सौर ऊर्जा विषय
1st – सोनाक्षी कुमारी, आदित्य कुमार और प्रिंस कुमार (रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय, गिरिडीह)
2nd – कृष कुमार और सूरज कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहुरी, बगोदर)
3rd – कैलाश साहू (उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह, सरिया)
प्रदर्शनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकार की योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि ऐसे आयोजन से नए-नए अन्वेष और खोज को बल मिलता है।
प्राचार्य सह नोडल पदाधिकारी मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण और नवाचार को गति प्रदान करता हुआ यह विज्ञान प्रदर्शनी उन बाल वैज्ञानिकों के लिए वरदान है जिनके मन में दिमाग में नई -नई चीज आती हैं । ऐसे बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए विभाग इन्हें एक मंच प्रदान कर रहा है
कार्यक्रम में मौजूद : वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका पपिया सरकार अख्तर अंसारी राकेश कुमार स्मिता प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पपिया सरकार ने किया।