Jamua: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ चौक पर ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई। (Road Accident) हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतका की पहचान हरला गांव निवासी स्वर्गीय घनश्याम यादव की पत्नी 55 वर्षीय बिंदवा देवी के रूप में की गई है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुआ चौक पर चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप्प रहा। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है।
अधिकारियों ने दिया सकारात्मक आश्वासन: इधर मामले की जानकारी मिलने पर जमुआ के अंचलाधिकारी संजय पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर, पुलिस पदाधिकारी बिपिन कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, शस्त्र पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। जमुआ अंचल अधिकारी ने मुआवजे को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।