Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeRanchiJharkhand Cabinet News: मंत्रियों में विभागों का आवंटन, किस मंत्री को मिला...

Jharkhand Cabinet News: मंत्रियों में विभागों का आवंटन, किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?

Jharkhand Cabinet News : झारखंड में आज चंपई मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ और 8 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जेएमएम के 5 और कांग्रेस के 3 विधायकों ने आज शपथ ली। इनमें रामेश्वर उरांव(Congress), बन्ना गुप्ता (Congress), बादल पत्रलेख(Congress), दीपक बिरुआ(JMM), मिथिलेश ठाकुर(JMM), बसंत सोरेन(JMM), हफीजुल हसन(JMM) और बेबी देवी(JMM) शामिल हैं।

वहीं शाम में चंपई मंत्रिमंडल में विभागों का भी बंटवारा भी कर दिया गया है। ज्यादातर मंत्रियों को उनकी पुरानी जिम्मेदारी दी गई है।

किसे कौन सा विभाग मिला?
चंपई सोरेन को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग,चंपई सोरेन के पास वैसे सभी विभाग जो आवंटित नहीं हुए हैं.
• आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण कार्य विभाग.
• सत्यानंद भोक्ता को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग.
• रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग.
• दीपक बिरुआ को परिवहन और SC, ST एवं पिछला वर्ग कल्याण विभाग.
• बन्ना गुप्ता को स्वास्थ, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग.
• बादल पत्रलेख को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.
• मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग.
• बसंत सोरेन को पथ एवं भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग.
• हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग.
• बेबी देवी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS