Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: जहां-तहां गाड़ी पार्क करते हैं तो हो जाइए सावधान, पुलिस ने...

गिरिडीह: जहां-तहां गाड़ी पार्क करते हैं तो हो जाइए सावधान, पुलिस ने की 42 हजार रुपए की वसूली

फाइन

गिरिडीह: अगर आप शहरी क्षेत्र में जहां-तहां बाइक या कार पार्किंग करते हैं तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है। यातायात पुलिस की ओर से जहां-तहां गाड़ी पार्क करने वाले लोगों से चालान के माध्यम से फाइन वसूला जा रहा है। सोमवार को भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के टावर चौक से कचहरी चौक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से कुल 42 हज़ार रुपए का चालान काटा गया। नो पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्किंग करने वाले दोपहिया चालकों से डेढ़ सौ रुपए और आदेश का उल्लंघन करने पर ₹500 का चालान काटा गया। 

बयाया गया कि शहरी क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। इसका एक लोगों द्वारा जहां तहां लोग गाड़ी खड़ी करना भी है। इससे राहगीरों को आवागमन में समस्या होती है। उसी को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 
इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो उसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। उसी को देखते हुए फिर से नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़े करने वाले लोगों का चालान काटा गया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करें अन्यथा चालान काटा जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS