गिरिडीह: दीपावली के त्योहार को लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। लोग भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की प्रतिमा के अलावे मिट्टी के दीए, पटाखे व सजावट की सामानों की जमकर खरीददारी कर रहे है। इस दौरान शहर के कालीबाड़ी चौक, टावर चौक, बड़ा चौक, मकतपुर सहित पूरे बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं दूकानों के अलावे सड़क किनारे फुटपाथ पर भी मिट्टी के बने दीये व खिलोने के कई स्टॉल लगाए गए है। इस दौरान लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ मिट्टी के बने भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ-साथ मिट्टी के दीये, खिलोने व सजावट के सामानों की खरीददारी की। दीपावली पर्व को देखते हुए मिठाई की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं पूजा दुकानों में लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन हेतु पूजा सामग्री खरीदते हुए नज़र आए। जिला प्रशासन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी झंडा मैदान में पटाखे की दुकान लगाई गई है जहां बच्चे, बड़े जमकर पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। खासकर बच्चे दीपों के त्योहार को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इधर लोग अपने अपने घरों को झालर समेत अन्य लाइटों से सजाए हुए हैं। रविवार को छोटी दिवाली रहने के कारण कई लोग अपने घरों के बाहर दीपक और मोमबत्ती जला कर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं। कुल मिलाकर खुशियों का त्योहार दीपावली को लेकर हर और खुशी का माहौल छाया हुआ है।