गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा पूरे देश भर में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को अभाविप गिरिडीह के द्वारा आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में पौधारोपण कर आगे बढ़ाया गया।
इस दौरान अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करते आ रही है। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे भारतवर्ष में एक करोड़ वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है।
वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। कॉलेज कैंपस में दो दर्जन से अधिक वृक्ष लगाए गए और एबीवीपी द्वारा छात्रों को सैकड़ों पेड़ वितरण किया गया सभी छात्राओं से आग्रह किया गया अपने घरों में एक एक पेड़ अवश्य लगाएं पर्यावरण को बचाने के लिए। हम सभी का लक्ष्य गिरिडीह जिला में पूरे 5000 पेड़ लगाने का है यह कार्यक्रम बीते 20 तारीख से प्रारंभ हुआ और हमारा लक्ष्य प्राप्ति की और है।
मौके पर नगर थाना के थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी एवं आरके महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनुज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय यादव, नगर SFD प्रमुख आशीष चंद्रवंशी तथा आरके महिला कॉलेज की और सैकड़ों छात्रा उपस्थित थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व कार्यकर्ता रंजीत राय एवं शालिनी वैश्कियार की भूमिका अहम रही।