गिरिडीह : टाउन हॉल में बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में बुधवार को 20 सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा , गिरिडीह और कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, 20 सूत्री उपाध्यक्ष तथा 20 सूत्री सदस्य , उप महापौर, जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक मे जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ज़ाहेरस्थान एवं कब्रिस्तान घेरा बंदी की योजनाओं पर कार्य चल रहा है तथा ग्राम सभा की जा रही है। साथ ही मांझी हाउस निर्माण योजनाओं तथा बिरसा आवास पर कार्य प्रगति पर है। साथ ही विभिन्न छात्रावासों का जरनोद्वार से संबंधित कार्य किया जा रहा है।
जिला समाज-कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सुकन्या योजना का लक्ष्य 19113 है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ 530 है। आवेदनों के आधार पर भुगतान किया जा रहा है। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 152 बच्चों को लाभान्वित किया गया है एवं मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 49800 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।
सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना 64332 लाभुक है। उन्हें माह जून 2022 तक का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के 5600 लाभुक है। उन्हें जून तक का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन अन्य क्षेत्रीय योजना के 16976 लाभुक हैं उन्हें माह जून तक का भुगतान कर दिया गया है।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि निर्माण निबंधित श्रमिकों की संख्या 60835 है एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा किया गया है । श्रमिक जोपार सहायता लाभुक 2429 है। जिसके तहत राशि भुगतान 6072500 है। साइकिल सहायता योजना के लाभुकों की संख्या 1436 है एवं राशि 20 लाख 96 हजार 5 सौ है। मातृत्व प्रसूता योजना के लाभुकों की संख्या 533 एवं राशि 7995000 हा मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभुकों की संख्या 3460 हा एवं राशि 20752 000 निर्माण श्रमिक सेफ्टी कीट योजना के लाभुक 5721 एवं राशि 5721000 है । मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना के लाभुकों की संख्या 105 एवं राशि 10 करोड़ 50 लाख है। चिकित्सा सहायता योजना के लाभुक 365 है एवं राशि 54 लाख 75 हजार है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि PVTG लाभुकों को वितरण बगोदर प्रखंड में 95.94% गामा प्रखंड में 26.31% एवं सरिया प्रखंड में 100% है।
धान अधिप्राप्ति के तहत कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 12878 है एवं किसानों से प्राप्त किए गए धान की मात्रा 765614.17 क्विंटल है।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने बताया की अमृत सरोवर के तहत 75 स्थानों पर नए-नए सरोवर या पुरानी का जीर्णोद्धार किया जाना है जिसके तहत 12 स्थानों पर कार्य प्रारंभ है।
जिला समन्वयक जेएसएलपीएस ने बताया कि पलाश ब्रांड में 55 प्रकार के उत्पाद का उत्पादन सखी मंडल के द्वारा किया जा रहा है एवं इसका व्यापार लगभग पांच करोड़ रुपए हैं जोकि पूरे झारखंड में सबसे अधिक गिरिडीह जिला का है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान तक वर्षा काफी कम हुई है अतः मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के तहत बैठक कर कार योजना बनाई जा रही है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन के तहत मृत्यु होने पर मृतक के आश्रित को 2 लाख रुपए प्राप्त होते हैं। इसके लिए सिर्फ एफआईआर की प्रति, पोस्टमार्टम की प्रति एवं आश्रित के बैंक खाता की प्रति की आवश्यकता होती है।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जिला 20 सूत्री एवं प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में में बैंकों के प्रतिनिधि अवश्य रहें। जल्द ही 20 सूत्री के तहत विभिन्न विभागों की वृहद समीक्षा की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक ने कहा कि विभिन्न विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ससमय जनप्रतिनिधियों को दी जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि विभागों को अपने कार्यों में तेजी लाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा की विभिन्न विभागों के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अवश्य रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त उपायुक्त ने सभी आगत अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया एवं कहा की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन का निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिया जाएगा ।