गिरिडीह : कोरोना महामारी की वजह से दो वर्षों तक सभी धार्मिक अनुष्ठान फीके पड़े हुए थे। लेकिन इस बार शिव भक्तों में बाबा के जलाभिषेक को लेकर उत्साह चरम पर नजर आ रहा है। इस वर्ष काफी संख्या में भोले नाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक है। इसी कड़ी में सावन माह में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को जमुआ से बाबाधाम के लिये कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व सभी शिव भक्तों ने झारो नदी में पूजा-अर्चना की जिसके बाद भक्तों का जत्था बाबा की जय-जयकार करते हुए जमुआ चौक से देवघर रवाना हुआ।
जत्था में जमुआ के अंकित गुप्ता , अरविंद कुमार उर्फ बंटी , सतीश कुमार , शंकर साहा, धर्मेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार, जीतू कुमार, सुबोध कुमार, रामचन्द्र कुमार आदि शामिल थे। शिव भक्तों ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण ये लोग बाबानगरी नहीं जा सके थे।इस बार स्तिथि अच्छी है और लोग काफी उत्साहित हैं। बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए ये सभी देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे। गेरुआ वस्त्र धारण किए शिव भक्त काफी उत्साहित दिख रहे थे। कांवरियों की टोली में काफी संख्या में लोग शामिल थे। वातावरण भक्तिमय बन गया है।