गिरिडीह: जिले के बरही थाना अंतर्गत भंडारों पंचायत के बिरहा बाद में 15 साल के बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता बच्चे की पहचान श्याम सुंदर पांडे के बेटे दयानंद पांडे के रूप में की गई।
बिना बताए निकला
इस बाबत बच्चे की माता नीलू देवी ने बरही थाना में सनहा दर्ज करा कर बच्चे की खोजबीन का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि दयानंद पांडे बीते 2 जनवरी को दोपहर करीब 2:00 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं गया था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़के का कहीं पता नहीं चल पाया। सगे संबंधियों से भी फोन पर बातचीत की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
ये कपड़े पहना था
बताया गया कि लड़का अपने साथ एक मोबाइल लेकर गया है जिसका नंबर 9334849573 है। मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। लड़का काला रंग का ट्राउजर पैंट, ब्लू रंग का कोट, पीला रंग का हाफ टीशर्ट पहने हुए है।
इस नंबर पर करें संपर्क
परिजनों से सभी से अपील की कि अगर लड़का दिखे या कोई जानकारी मिले तो 9304295434, 6203215957 नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। बच्चे की माता ने बड़ी थाने में आवेदन देकर थाना प्रभारी से उचित करवाई करने का अनुरोध किया है।