गिरिडीह: शहर के मुस्लिम बाजार स्थित डॉ पी. सहाय क्लीनिक में गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उमाशंकर सहाय ( यू सहाय ) की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर यू. सहाय के पुत्र डॉक्टर पी. सहाय के द्वारा कुल 50 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। साथ ही दवा और बिस्कुट आदि मुफ्त में दी गई।
इस बाबत डॉक्टर पी. सहाय ने बताया कि पिताजी की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। सोशल वर्क करने में एक प्रकार का अलग आनंद प्राप्त होता है। इन्होंने कहा कि आगे भी पिताश्री के आशीर्वाद से इस प्रकार के सराहनीय कार्य होते रहेंगे।
मौके पर रीता सहाय समेत अन्य परिवार और क्लीनिक के कर्मी मौजूद थे।


