रांची : झारखंड के सभी निजी और सरकारी विद्यालय कल यानी सोमवार 20 जून को बंद रहेंगे। इसके अलावा आगामी सोमवार यानी 19 जून को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 9वीं और 11वीं की जो परीक्षा ली जानी थी उसे भी स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को होने वाली परीक्षा की अगली तिथि की जल्द ही घोषणा की जाएगी। दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कल भारत बंद का आह्वान किया है। अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखें।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। आज रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, लेकिन मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार इस आदेश को सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।